, प्रयागराजः एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से जुड़ी चार समस्याओं से संबंधित चार ज्ञापन अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी को शनिवार को सौंपकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने समाधान की मांग की। पहले ज्ञापन में मांग की गई है प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर अधिनियम के अनुसार उच्चतम श्रेणी के ज्येष्ठतम अध्यापक को पदोन्नति देकर प्रधानाचार्य का वेतन देने के लिए निर्देशित किया जाए। इसी के साथ तीन और ज्ञापन देकर मांगों के संबंध में जानकारी दी। संगठन के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी के नेतृत्व में दूसरे ज्ञापन में बताया गया कि वित्तीय नियम के अनुसार किसी शिक्षक अथवा कर्मचारी के निलंबन आदेश के तीन माह तक उसके वेतन का 50 प्रतिशत तथा उसके उपरांत 75 प्रतिशत जीवन निर्वाह भत्ता दिए जाने का प्रविधान है, किंतु एडेड माध्यमकि विद्यालयों में पालन नहीं किया जा रहा है। इसके लिए डीआइओएस को निर्देशित किए जाने की मांग की गई। तीसरी मांग थी कि वित्त नियंत्रक

- संशोधित टाइम टेबल : यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 का कार्यक्रम हुआ जारी, देखें
- अब बच्चों की यूनिफार्म में रोड़ा नहीं बनेगा आधार कार्ड
- 😭 दु: खद : दो बाइकें भिड़ीं, प्रधानाध्यापक की मौत
- बच्चे, गर्भवती व बुजुर्गों को जोखिम, हर अस्पताल रहें तैयार: लौटा सांसों पर संकट, सरकार ने उत्तर भारत के सभी राज्यों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश
- परिषदीय स्कूलों में गूंजा वंदे मातरम
(माध्यमिक) के कार्यालय से समय-समय पर शिक्षकों तथा कर्मचारियों के विभिन्न प्रकार के अवशेषों के भुगतान के लिए निर्गत की गई समस्त प्रकार के धनावंटन आदेश की प्रतियां नियमित रूप से शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के
आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कराई जाएं। इससे संबंधित शिक्षकों और विद्यालयों को समय पर जानकारी मिल सकेगी तथा उसका समय पर भुगतान प्राप्त किया जा सकेगा। इसके अलावा बताया गया कि एडेड माध्यमिक शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों के आफलाइन स्थानांतरण आदेश निर्गत किए जाने की मांग को लेकर आफलाइन स्थानांतरण संघर्ष समिति द्वारा शुभेन्द्र शरण त्रिपाठी के नेतृत्व में आंदोलन चलाया जा रहा था। उन्हें डराने और धमकाने के इरादे से 29 सितंबर 2025 को उन्हें निलंबित कर दिया गया था। उनका निलंबन अविलंब वापस लेने की मांग की गई है। प्रतिनिधि मंडल में संगठन के प्रांतीय मंत्री व जिला अध्यक्ष प्रयागराज डा सुनील कुमार शुक्ल, मंडल अध्यक्ष डा. देवी शरण त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, महेंद्र जैन तथा योगेश कुमार मिश्र आदि सम्मिलित रहे।